Loading...

समाजसेविका ने किया स्नेह मिलन कार्यक्रम


नागपुर। पिछले वर्ष से इस वर्ष में कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़ों से कुछ राहत मिलने के बाद अनेक दिनों से नागरिकों ने कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। कोरोना के दौर में अनेक तीज त्योहार लोगों ने अपने घरों में रहकर ही मनाना उचित समझा। इसी के चलते रमजान जैसे पवित्र महीने में ईद मिलन का त्योहार भी लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर ही मनाया था। 

शहर की समाजसेविका निशा खान ने हाल ही में अपने सखियों, शुभचिंतकों तथा रिश्तेदारों को अपने घर बुलाकर स्नेह भोज के साथ ईद मिलन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपने सुख-दुख की चर्चा की। 

इस अवसर पर ईद तथा स्नेह मिलन की शुभकामनाएं देने प्रमुख रूप से उपस्थित कविता हिंगनेकर, डाइना लिंगेकर, शारेका कुरेशी, शाइस्ता बाजी, प्रीति भाल, दिलीप थानेकर, आशीष सर, रेणू नागोंरकर, प्रिया मैडम का समाज सेविका निशा खान आभार माना।
सम्मान 3708723024031160367
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list