सूर्यनगर गार्डन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_701.html
नागपुर। अंतरास्ट्रीय योग दिवस अवसर पर प्रभाग 24 के नगरसेवक व पूर्व सभापति मनपा प्रदीप पोहाणे के नेतृत्व में कोरोना महामारी के नियमो को ध्यान में रखकर पूर्व नागपुर सूर्यनगर में वेलफेयर गार्डन में योग दिवस विशेष रूप से मनाया गया।
इस अवसर पर नगरसेविका सौ सरिता कावरे विशेष रूप से उपस्थित थी। इस योग दिवस के अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रामावतार अग्रवाल, हरीश बत्तर, चंदू हरड़े, संजय गौरकर, हेलीवाल गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, बालू शिंदे, मेघराज सेउतकर, मयूर लांजेवार, आदि उपस्थित थे।