Loading...

एक पेड़ मां के नाम


सावन माह आया चारों ओर हरियाली लाया
चारों ओर मची पुकार पौधे लगाओ कई हजार
माता आओ बहनों आओ बच्चों आओ बूढ़े आओ
सब मिलकर के एक पेड़ मां के नाम लगाओ

पेड़ लगाओ जीवन पाओ
शुद्ध हवा सब मिल पाओ
पेड़ लगेंगे कई हजार नहीं पड़ोगे तुम बीमार
आज हवा और पानी गंदा देखकर हम सब रोते हैं

पर बीज प्रदूषण के हम सब ही बोते हैं
यदि चाहते हो देश की सुरक्षा तो 
प्रकृति को संरक्षित करना होगा
प्रत्येक देश के प्रत्येक नागरिक को 

एक पेड़ मां के नाम लगाना होगा
बारिश को बुलाते हैं खेतों को सींचते हैं
और ये पेड़ प्रदूषण को रोकते हैं
हरेला का त्यौहार है आया 

घर में उमंग खुशहाली लाया
बच्चे एक-एक पौधा लाये 
एक पेड़ मां के नाम लगाए
पेड़ लगाकर भूलो मत 

उसका ध्यान तुम्हें रखना है
मां की तरह सेवा करके 
धरती को हरा भरा रखना है
यही बड़े होकर देंगे तुम्हें 

फल और शुद्ध हवा
फिर कभी नहीं खानी पड़ेगी तुम्हें दवा
वृक्ष है तो हम हैं यह 
साबित करके दिखलाना है 

एक पेड़ मां के नाम लगाना है
मां की तरह करो पेड़ की सेवा 
तभी फल रूपी तुम्हें मिलेगी मेवा
धरती मां कर रही पुकार 

वृक्ष लगाओ कई हजार
नर या नारी अब पेड़ लगाने की आई बारी

- रेखा चतुर्वेदी 
   मसूरी, उत्तराखंड 
काव्य 272301274511834861
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list