डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्वास्थ्य संघटन की कार्यकारीणी ने संभाला पदभार
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_31.html?m=0
नागपुर। अपने पार्वती टावर्स इंदोरा चौक स्थित कार्यालय मे हालही मे 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर बाहो के वरीष्ट संस्थापक सदस्यों का अभिनंदन मनाया गया। डॉ. ढेमरे, सलाहकार स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने 1 जुलाई को डॉ. कृष्णा कांबले के असामयिकनिधन के बाद डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्वास्थ्य संघटन (बाहो) के लिए चुने गये एक नये अध्यक्ष के रूप मे पदभार संभाला।
डॉ. त्रिशला ढेमरे ने बाहो के अध्यक्ष के रूपमे शामिल होने के दिन संघठन के सस्थापक सदस्यो को सम्मानित करके अपने कार्यकाल 2021 - 22 की पहली सामाजिक गतीविधी आयोजित थी। कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव डॉ. निकेतन जांभूलकर ने किया।
संमानित संस्था के वरीष्ठ चिकित्स्को के नाम थे : डॉ मधुकरराव वासनिक पूर्व विधान परीषद सदस्य, डॉ. पिंपलगावकर, पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. बलिराम बंसोड, पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी, गडचिरोली, डॉ. जी रामटेके, पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. चन्द्रिकापूरे मैडम, पूर्व निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, डॉ. संजीव कांबले, निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं महाराष्ट्र आदी शामिल थे।
कार्यक्रम मे शहर तथा बाहर के सदस्यो ने झूम प्लेटफॉर्म और फेसबुक पेज पर भाग लिया। डॉ. त्रिशला ढेमरे अध्यक्ष, बाबासाहेब अंबेडकर स्वास्थ्य संघटन ने संगठन के उद्देश्य और आगामी कार्यक्रमो के बारे मे जानकारी दी। डॉ. शंकर खोब्रागडे अध्यक्ष, एएमएफ, डॉ. सुचित बागडे, डॉ. प्रफुल्ल साखरे, डॉ कृष्णकुामर ढेमरे, डॉ. संदेशा बागडे, श्री नरेश गायकवाड उपस्थित थे।
श्री राज रक्षित और श्री अनूप साखरे ने फेसबुक लाईव बननाने में अहम भूमिका निभाई। सचिव डॉ. निकेतन जांभूलकर ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। डॉक्टर दिवस समारोह का आयोजन अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्यो क कुशल मार्गदर्शन मे महामारी की सभी सावधानियो को बनाए रखते हुवे बहुत सुचारू रूप से किया गया।