आयुष जेफ ने गौसेवा व वृक्षारोपण कर सादगी से मनाया जन्मदिवस
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_76.html?m=0
घर्म को धारण कर के ही आत्मकल्याण संभव : श्रीमहंत रामकिशोरदास शास्त्री
नागपुर/नासिक। आईआईटी खड़कपुर विध्यार्थी आयुष राजकुमार जेफ के जन्मदिवस पर तपोवन पंचवटी नाशिक मे दिगंबर अणि अणि अखाड़े के श्रीमहंत रामकिशोरदास शास्त्री महाराज के शुभ हस्ते गौमाता को हरा चारा खिलाकर व राममंदिर रामघाट के महंत माधवदास महाराज के शुभ हस्ते वृक्षारोपण करके और अखिल भारतीय निर्वाणी अणि अखाड़ा नाशिक तपोवन के चितरंजनदास महाराज के शुभ हस्ते हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना करके सादगी से मनाया जन्मदिवस। राममंदिर के महंत माघवदास महाराज ने बताया कि आयुष की पहले से ही धार्मिक कार्यो व पढाई के साथ साथ खेलकुद मे रूची रही है। साल 2018 नागपुर महाराष्ट्र में महाराष्ट्र सरकार आयोजित राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट क्रीडा स्पर्धा में तृतीय स्थान पाकर समाज में इतिहास रच दिया था। आयुष को पंचवटी रत्न व आयुष कि माँ सारिका जेफ को आदर्श माता पुरस्कार से नासिक की सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया।
साल 2018 में 10 वी महाराष्ट्र बोर्ड मे 99.99 % से पास होकर राजस्थान मे 12 वी राजस्थान बोर्ड के साथ साथ कोरोना 19 मे आईआईटी फाउंडेशन की और राजस्थान बोर्ड विक्षान विषय 12 वी मे भी आयुष प्रथम स्थान से पास होकर आईआईटी एलन मे 136 वी रेंक लेकर प्रथम बेच मे ही आयुष का नाम आईआईटी पवई मुंम्बई और खड़कपुर पश्चिम बंगाल मे नाम आ गया और अभी आयुष खड़गपुर पश्चिम बंगाल में द्वितीय वर्ष आईआईटी का कोर्स कर रहा है।
साधु संगति के प्रति राजकुमार जेफ की उत्सुकता और जिज्ञासा अदि्तीय है। धर्म का धारण करके ही आप मानव कल्याण के साथ-साथ आत्म कल्याण कर सकते हैं । लोकप्रिय वही होता है जो लौकिक जीवन में सह्दयता, उदारता और अनुशासन के गुण धारण करता है। आस्थावान नागरिकों को लगातार संत महात्माओं का सानिध्य मिलता है।
उन्होंने कहा कि जीवन में अर्थी उठी उससे पहले जीवन का अर्थ समझ लो। चिता जले उससे पहले चेतना जगा ले। उन्होंने कहा कि जीवन में जितने फुल है, उतने कांटे भी है। चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद चिंतामणि रत्न के समान मनुष्य योनि मिली है। जो नर से नारायण, पाषाण से परमात्मा कंकर से शंकर बनने के लिए मिला है।
आयुष के जन्मदिवस पर माऊली महाराज, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, पुर्व जिला पार्षद जगदीश मीणा, पत्रकार जगदीश मेहराणीया, सुमेर राव, विधायक महादेव सिंह खण्डेला आदि ने फोन पर जन्मदिवस कि शुभेच्छा दी।