पद्मश्री डॉ. कल्पना सरोज ने ऐतिहासिक जीपीओ में दी सदिच्छा भेंट
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_124.html
नागपुर। भारत के विभिन्न प्रांतों में से नागपुर महाराष्ट्र का जीपीओ 100 वर्षों से भी अधिक ऐतिहासिक की श्रेणी में है। यहां की भव्य इमारत जहां आज भी संपूर्ण रखरखाव के साथ पत्र डालने के बॉक्स भी बहुत अच्छी अवस्था में हैं।
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध महिला उद्यमी, पद्मश्री डॉ. कल्पना सरोज ने ऐतिहासिक गवर्नमेंट पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) को सदिच्छा भेंट दी।
पद्मश्री डॉ कल्पना सरोज का जीपीओ के डेप्युटी पोस्टमास्टर मिलिंद निपानकर ने पुष्पगुच्छ तथा संपूर्ण रामायण डाक टिकटों की फोटो फ्रेम भेंट स्वरूप देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके साथ कल्पना सरोज ग्लोबल एविएशन प्रोजेक्ट के प्रबंध संचालक डॉ. एम.के.गोरे, 'जीरो माइल फाउंडेशन' के अध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा, प्रवीण निखाडे, आशीष देशपांडे सहित अन्य अतिथियों का भी जीपीओ के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव धनंजय राऊत, पीआरआईपी विशाल पाहुरकर ने स्वागत किया।