राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया संगीतकार केदारसिंह रोटेले 'केडरॉक' का सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_475.html
नागपुर। टी सिरीज कंपनी के साथ देश के संगीत जगत में नया आयाम लिख रहे संतरानगरी नागपुर के युवा होनहार संगीतकार केदारसिंह रोटेले "केडरॉक" का सम्मान छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया।
संतरानगरी नागपुर के उदीयमान कलाकार केदारसिंह रोटेले की संगीत की अद्धभुत उपलब्धियों को देखते हुए, राज्यपाल अनुसुइया उईके ने उन्हें आज राज्यपाल निवास, नागपुर में आमंत्रित करके सम्मान चिन्ह, शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने केदारसिंह रोटेले को छत्तीसगढ़ के युवा कलाकारों को प्रेरित करने एवं खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय के साथ मिलकर कला व संगीत में सहयोग करने का निवेदन किया। उन्होंने केदारसिंह रोटेले द्वारा कम उम्र में उपलब्धि हासिल करने पर उन्हें बधाई दी तथा छत्तीसगढ़ आमंत्रित भी किया।
इस अवसर पर केदारसिंह ने राज्यपाल को केडरॉक का प्रोफाइल भी भेंट किया। सम्मान कार्यक्रम में रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. चंदनसिंह रोटेले, अमित सिंह भी विशेष रूप में उपस्थित थे।
गौरतलब है कि केदारसिंह रोटेले ने टी सीरीज कंपनी के साथ मिलकर असंख्य संगीत एलबम रिलीज किया है। हालही में इन्होंने कोरोना लॉक डाउन के बाद सुरेश भट सभागृह में प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, फ़िल्म अभिनेता इमरान खान, प्रसिद्ध क्रिकेटर कीर्ति आजाद, सुरेंदर खन्ना, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में केडरॉक शिवरंजनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया था।
केदारसिंह रोटेले विविध शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक सदस्य हैं। ऑरेंज सिटी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, नागपुर के उपाध्यक्ष, आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा के सचिव भी हैं। महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट, अयोध्या के डायरेक्टर हैं।