कुमार शानू को जन्मदिन के मौके पर दी संगीतमय बधाई
नागपुर। नब्बे के दशक में बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले कुमार शानू ने उस दौरान बॉलीवुड पर राज किया था। अपनी अनूठी गायन शैली से सैकड़ों गीतों को अमर कर देने वाले कुमार शानू को उनके 65 वें जन्मदिन के मौके पर गायकों ने बधाई दी।
रॉक ऑन म्यूजिकल ग्रुप ने बुधवार को बॉलीवुड गायक कुमार शानू के 65वें जन्मदिन के मौके पर 'हीट्स ऑफ कुमार शानू' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का वी5 एंटरटेनमेंट स्टूडियो से इरफान खान के फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एम. ए. रज्जाक द्वारा किया गया जबकि शोएब खान, शालिनी सिन्हा, अदिति सिरसावन, रितेश कुलसुंगे, भूपेश मसराम, धीरज शुक्ला और दिनेश जाधव ने कुमार शानू के गीतों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत इरफान खान ने बहोत खूबसूरत हो बस एक सनम चाहिये इस गाने से की। दिनेश जाधव ने ऐ काश के हम, कितना हसीन चेहरा और भूपेश मसराम ने चांद सितारे, दिल है मेरा दिवार जैसे गानों पर परफॉर्म किया। गायकों ने इस वक्त युगल गीत भी गाए। कार्यक्रम का समापन इरफान ने मेरे कॉलेज की एक लड़की गाने से किया।