शहादत दिवस पर शहीद भगत कवंरराम का पुण्य सिमरण
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_1.html
अखिल भारतीय सिंधी समाज ने किया नमन
नागपुर। अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ इकाई की ओर से अमर शहीद भगत कवंरराम साहिब के 82 वें शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजली देते हुए शत्: शत्: शत् नमन किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी ने इस अवसर पर कहा कि अमर शहीद भगत कवंरराम ने अपना पुरा जीवन दीन दुखियों की सेवा करते हुए गुजार कर समाज को सत मार्ग की राह दिखाई.
साथ ही राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अमर शहीद संत कंवराराम ने प्रेम की अलख जोत जगाई. अखिल भारतीय सिंधी समाज राष्ट्रीय सलाहकार सुंदर लाल तारवाणी, राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी, राष्ट्रीय सचिव सतीश मीरानी, महासचिव रवि चदंवानी, विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा, कोषाध्यक्ष भागचंद केवलरामानी, देवानंद मोटवानी, अशोक खाचंदानी , राजेश केवलरामनी आदि गणमान्य ने पुष्प अर्पित करते हुए अमर शहीद भगत कवंरराम साहिब को श्रद्धांजली अर्पित की।