विश्व सिंधी सेवा संगम ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_20.html
नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष और जरिपटका के नगरसेवक विक्की कुकरेजा द्वारा सिंधी समाज के लोकप्रिय मिलनसार इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का नागपुर आगमन होने पर एक सत्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें वीएसएसएस महाराष्ट्र टीम द्वारा शाल श्रीफ़ल देकर शंकर लालवानी का सत्कार किया गया।
समारोह में जबलपुर के विधायक अशोक रोहाणी, अमरावती के कँवर धाम के पूजनीय संत राजेश भाई, प्रतिदिन के संचालक समाजसेवी नानक आहूजा, डॉ. विन्की रुघवानी, पुणे के साधु वासवानी मिशन के कोटवानी, मोहनदास लधानी अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया, मुरलीधर आहूजा लखनऊ, डीसीपी लोहित मतानी, डॉ राकेश कृपलानी, श्याम भाई सुगंध, पी टी दारा महेश भाई साधवानी, जय भाई सहजवानी, प्रताप देवानी, अशोक माखीजानी, तुलसी सेतिया, श्रावण कुकरेजा सहित नागपुर सिंधी समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य उपस्तिथ थे।
नागपुर में उपरोक्त सत्कार मूर्तियों के लिए समुचित व्यवस्था दादा घनश्याम दास कुकरेजा, विकी भाई कुकरेजा द्वारा की गई और उनके द्वारा ही आरएसएस प्रमुख सर संघचालक मोहनजी भागवत से करीब 1 घंटे तक सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल शंकर लालवानी, अशोक रोहाणी और नानक आहूजा के नेतृत्व में मिल कर सिंधी यूनिवर्सिटी की मांग की, तथा सिंधी समाज से जुड़ी अनेक समस्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
विकी भाई कुकरेजा ने बताया कि परम श्रदेय श्री भागवत ने प्रतिनिधि मंडल को जबरदस्त प्रतिसाद देकर पूरा सहयोग का आश्वासन दिया और अमरावती में 24 फरवरी को भागवत जी ने अमरावती में कंवर धाम में आने की तारीख की सहमति दी। विकी भाई ने बताया कि अतिशीघ् देश मे सिंधी यूनिवर्सिटी का संकल्प अब साकार होंगा।
सत्कार समारोह में शंकर लालवानी, नानक आहूजा, लोहित मतानी, डॉ विन्की रुघवानी, प्रताप मोटवानी, पी टी दारा, मोहनदास लधानी, मुरलीधर आहूजा सहित सभी गणमान्यों ने विचार प्रकट कर सिंधी समाज की यूनिवर्सिटी हेतु इस सराहनीय प्रयास हेतु बेहद सराहना की। कार्यक्रम का संचालन तुलसी सेतिया ने किया।
अंत मे सभी उपस्तिथो ने सांसद शंकर लालवानी, दादा घनश्यामदास कुकरेजा, विक्की भाई कुकरेजा और समस्त गणमान्यों का आभार माना।