वीएसएसएस कार्यालय में स्त्री रोग पर हुई कार्यशाला
डॉ. प्राची आसुदानी ने विभिन्न समस्याओं का किया समाधान
नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम युवा टीम महाराष्ट्र द्वारा शनिवार को वीएसएसएस कार्यालय स्त्री रोग तज्ञ डॉ. प्राची आसुदानी द्वारा महिलाओं की से जुड़ी विभिन्न तकलीफों से जुड़ी समस्याओं पर कार्यशाला आयोजित की गई।
युवा टीम अध्यक्ष रीथ रूपानी और प्रोजेक्ट डायरेक्टर और महासचिव शिल्पा तलरेजा ने बताया कि डॉ. प्राची द्वारा महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का बेहतरीन ढंग से समाधान किया गया। जिससे सभी बहिने बेहद संतुष्ट और खुश हुई।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने युवा महिला टीम के द्वारा आयोजित कार्यशाला की तारीफ कर कहा प्रतिमाह कम से कम 2 अलग अलग विषयों पर ज्ञानवर्धक कार्यशालाएं आयोजित करें। उन्होंने डॉ. प्राची आसुदानी का बुके देकर सत्कार किया।
महाराष्ट्र महिला टीम की कार्याध्यक्ष डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी ने डॉ. प्राची आसुदानी की तारीफ कर कहा कि बेहद अच्छे और सरल तरीके से उन्होंने महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कर प्रभावित किया।
महाराष्ट्र महिला टीम से सचिव विद्या बाखरू, मीता चावला नागपुर शहर महिला अध्यक्ष, पूजा मोरयानी उपाध्यक्ष, विधी ग्वालानी महासचिव, दीपा खिलवानी और भारती पंजवानी सहित भारी संख्या में बहने सम्मिलित हुई।
युवा टीम महिला टीम अध्यक्ष रीथ रूपानी ने कार्यक्रम का संचालन कर बताया कि जल्दी ही भविष्य में एक भव्य स्तर की निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन उनकी टीम करेगी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर और महासचिव शिल्पा तलरेजा ने वीएसएसएस अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, डॉ प्राची आसुदानी और सभी बहनो का आभार माना।कार्यशाला बेहद सफल और महिलाओं के लिए लाभदायक रही।