शब्बीर कुमार के गीतों को रीमिक्स करेंगे 'केडरॉक' केदारसिंह रोटेले
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_733.html
नागपुर। सदाबहार गीतों के लिए प्रसिद्ध पार्श्वगायक श्री शब्बीर कुमार से नागपुर में 'केडरॉक' केदारसिंह रोटेले, केडरॉक कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने मुलाकात की और उन्हें अपनी प्रोफाइल भेंट की।
इस अवसर पर शब्बीर कुमार ने केदारसिंह रोटेले के टी सीरीज के साथ संगीतबद्ध रीमिक्स गीतों की सराहना की। उन्होंने केडरॉक से अपने गाए हुए कुली, सोहनी महिवाल, आज का अर्जुन, प्यार झुकता नहीं, मेरी जंग, बेताब, मर्द, गुलामी, फिल्मों के गीतों को भी रीमिक्स करने की बात कही।
टी सिरीज कंपनी के साथ देश के संगीत जगत में नया आयाम लिख रहे संतरानगरी नागपुर के युवा होनहार उदीयमान संगीतकार केदारसिंह रोटेले 'केडरॉक' की विदर्भ में संगीत की अद्धभुत प्रस्तुति एवं उपलब्धियों को देखते हुए शब्बीर कुमार ने उन्हें मुंबई आकर उनके साथ गीत रिकॉर्ड करने आमंत्रित किया।
इस अवसर पर उन्होंने केदारसिंह रोटेले को मुंबई के युवा कलाकारों को प्रेरित करने एवं पुराने दौर के गीतों को भी रीमिक्स करने का निवेदन किया। उन्होंने केदारसिंह रोटेले द्वारा कम उम्र में उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी तथा बॉलीवुड आमंत्रित भी किया। इस दौरान रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. चंदनसिंह रोटेले भी उपस्थित थे।