राकांपा वानाडोंगरी डीगडोह मंडल की स्थापना
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_82.html
प्रदीप कोटगुले अध्यक्ष तथा राहुल पांडेय युवा मंडल अध्यक्ष नियुक्त
नागपुर। वानाडोंगरी डीगडोह मंडल की स्थापना राकांपा ने पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग की उपस्थिति में हिंगना तालुका के शहरी क्षेत्रों में लोगों को राकांपा से जोड़ने और इसके माध्यम से पार्टी को मजबूत करने के लिए की गयी। सर्कल में वानाडोंगरी, डीगडोह, नीलडोह, इसासनी, वडधामना, नागलवाड़ी शामिल होंगे।
प्रदीप कोटगुले को वानाडोंगरी डीगडोह मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि राहुल पांडे को वानाडोंगरी डीगडोह मंडल युवा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, राकांपा नागपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजू राउत, जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग, रश्मिताई कोटगुले, पुरुषोत्तम डाखळे, बबनराव अवाले, उमेश सिंह ठाकुर, सुशील दीक्षित,
गीताताई हरिनखेड़े, राजू हडपे, विजय मेश्राम, सूरजलाल दाखले, अनूप दाखले, अनूप , दीपक वर्मा, वैजनाथ उपाध्याय, मुकेश पाल, राजू भिंडे, बंटी हरिंखेड़े, शतीश काले, मिलिंद कचौरी, उमेश एंडे, प्रवीण पाटिल, लीलाधर दाभे, श्याम फाल्के, विट्ठल हल्के, भवानी शर्मा, बंटी भांगे, अरुण विधाते यादव आदि उपस्थित थे।