श्री रामदेव बाबा मंदिर में विशेष श्रृंगार, 56 भोग झाँकी दर्शन
https://www.zeromilepress.com/2021/11/56.html
नागपुर। कार्तिक माह की दशमी तिथि चंद्र दर्शन पर शनिवार को 56 भोग झाँकी के दर्शनों का आयोजन के विभीन्न टेंपल मे किया गया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे परिधानों, आभूषणों से भगवान की मूर्तियों का श्रृंगार भी किया गया। फूलों और रोशनी से मंदिरों में सजावट की गई।
सार्वजनिक श्रीरामदेवबाबा मंदिर, गिट्टीखदान काटोल रोड मंदिर की विशेष सजावट की गई। श्रीगणेश पूजन करके सभी देवता के पूजन के साथ रामदेवबाबा, लाच्छाबाई, सुगनाबाई, हरजीभाटी का राजस्थानी रूनिचा के मंदिर की तरह श्रृंगार किया गया। पंडित मानकलाल पालीवाल ने मंत्रो उच्चारण के साथ पूजा की। आरती की गई।
संगीता डागा द्वारा 56 भोग और झाँकी डेकोरेशन किया गया। शाम की आरती की गई। कंटेनरों में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार प्रसाद बांटा गया।
श्रीरामदेवबाबा मंदिर लकड़गंज :
यहां इस मंदिर में पारंपरिक राजस्थानी पोशाक के साथ मूर्तियों की सजावट की जाती है, राष्ट्रवादी कांग्रेस की सचिव आभा बिज्जू पांडे द्वारा आरती व पूजा की गई। भजन की प्रस्तुति गोपाल पुरोहित , अर्चना पुरोहित, वीर कोठारी, हरीश कोठारी आदि ने की। आयोजन की सफलतार्थ गिरिराज हर्ष, राम हर्ष, दीपक हर्ष आदि ने प्रयास किये।