प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में मनाई आंवला नवमी
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_79.html
नागपुर। बेलिशोप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में दीपावली के बाद आने वाली नवमी को आंवला नवमी के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्थित आंवला पेड़ के नीचे आंवला नवमी उत्सव पर अनेक महिलाओं ने परिवार सहित पेड़ की पूजा की ।
उत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा आवले के पेड़ की पूजा कर उसी पेड़ के नीचे बैठकर परिवार के सदस्य भोजन प्रसाद ग्रहण किया। आयोजको ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के कार्य में सहयोग का आवाहन किया गया है।
इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। आयोजन की सफलतार्थ प्रकाश राव (गुण्डू राव), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, रामकृष्ण पटनायक, सहित सभी श्रद्धालुओ ने सहयोग किया।
15 को मंदिर परिसर में तुलसी विवाह का आयोजन
मंदिर परिसर में स्थित तुलसी वृंदावन के समक्ष तुलसी विवाह का आयोजन परंपरागत विधि से किया गया है। शाम 6 बजे गोधूली बेला पर तुलसी विवाह संपन्न होगा। आयोजको ने सभी से इस विवाह समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।