1400 जरूरतमंदो में किया वस्त्रों का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2021/11/1400.html
सच्चो सतरादास सेवा मिशन का उपक्रम
नागपुर। सच्चो सतरामदास सेवा मिशन, जरीपटका की ओर से नगर के विभिन्न इलाकों में जाकर रास्तों पर जीवनयापन करनेवालों जरूरत मंदो में वस्त्रों का वितरण किया गया. साथ ही स्वास्थ्य जांच कर 150 लोगों को वैक्सीन और निःशुल्क दवाइयों बांटी गयी. संयोजक डॉ. राम थारवानी ने बताया कि सेवा कर्म, दान धर्म पर अमल करते हुए मिशन की ओर से वर्षों से शिविर का निःशुल्क आयोजन करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों में ठंडी के दिनों में वस्त्र वितरित किये जाते हैं.
इस वर्ष अब तक गाँधीबाग वस्त्र विक्रेताओं दान दाताओ के सहयोग से 1400 लोगों को वस्त्र बांटे जा चुके है. पुनित कार्य में भाई सेवकराम, विजय कुकरेजा, खेमचंद कुकरेजा, लधाराम कुकरेजा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. प्रदिप बालानी, अल्का भालेराव, रंजीता भीमटे, पूनम सावरे, कोमल, ईशा, पूनम, अंकित ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. चिकित्सकों ने जांच उपरांत सलाह मरीजों को दी. शिविर का 150 मरीजों ने लाभ लिया. शिविर में सनफ्लू, एम एम आर, रुबिला, एच बी एच आई बी, थाइराइड सहित अन्य बीमारियों की मरीजों को निःशुल्क वैक्सीन, ड्राप एवं दवाइयां दी गयी.