मिस नेशन 21 में विजेता रही यूपी की श्रेया वर्मा
https://www.zeromilepress.com/2021/11/21.html
कैंसर हॉस्पिटल के सहायतार्थ हुआ आयोजन
नागपुर। उपराजधानी में कोरोना के पश्चात मिस नेशन 21 का आयोजन श्रीमती दीपाली मिश्रा द्वारा प्रस्तुति में सुप्रसिद्ध कलाकार दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में रोटरी क्लब ऑफ नार्थ के सहयोग से बेहद ही सफलता के साथ कोराडी रोड स्थित नेवेधम नार्थ स्टार में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुरुवात में कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ हानर श्री सुनील पुकारो अतरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध, वीएसएसएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन भाई मेहाडिया, वीआईए के अध्यक्ष सुरेश राठी, नेवेधम समूह के एम डी दिलीप भाई कामदार, और दिनेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पूरे देश से आयी प्रतियोगियों ने मिस नेशन 21 में सहभाग किया। जिसमें से 14 प्रतियोगियों का चयन जूरी ने किया। रोटरी नार्थ के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई प्रख्यात साउंड थेरेपिस्ट रीथ रूपानी द्वारा सभी प्रतियोगियों के साथ साउंड थेरेपी की गई।विविध प्रकार के जूरी ने अलग अलग राउंड लिए गए। सभी प्रकार की कड़े प्रशिक्षण के बाद गुरुवार को फाइनल राउंड में पहिले दौर में प्रतियोगियों ने विभिन्न राज्यो की राष्ट्रीय पोशाक का प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध किया। दूसरे राउंड में आई डी एस फैशन संस्थान के छात्रों द्वारा कॉकटेल पोशाक का प्रदर्शन हुआ। तीसरे राउंड में शाम का गाउन की प्रस्तुति हुई।
मास्टर दिहांक मिश्रा द्वारा समधुर गीतों की प्रस्तुति हुई उनके सुरीली आवाज में गए गीतों से उपस्तिथ गणमान्यों ने बेहद सराहा। इसके साथ श्रुति जैन और पुनीत कुशवाहा ने भी मधुर गीतों से प्रभावित किया। रोटरी क्लब नार्थ नागपुर के अध्यक्ष हशु अम्बवानी और सचिव श्रीमती मनीषा मंघानी ने दिनेश दीपाली मिश्रा द्वारा आयोजित इस रंगारंग सुपर हिट आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि आयोजन से मिली राशि कैंसर हॉस्पिटल में दी जाएगी। श्रीमती दीपाली मिश्रा ने बताया की जूरी पैनल में वैभव जयपुरिया, श्रीमती अर्चना कुमार श्रीमती खुशी राय श्रीमती श्वेता सिन्हा, मिस रिया शर्मा, डॉ सुनील गुप्ता सम्मिलित थे। पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष विक्की कुकरेजा और राखी कुकरेजा भी उपस्तिथ थे।
तीन राउंड के पश्चात 7 प्रतियोगियों का चयन किया गय। ।जूरी द्वारा उनसे रोचक प्रश्न पूछे गए जिसके उत्तर सूझ बूझ से दिए गए। अंत मे जूरी ने मिस नेशन 21 का प्रथम पुरस्कार यू पी की श्रेया वर्मा, प्रथम उपविजेता शवानी महाजन मध्य प्रदेश से दिव्तीय उपविजेता तेजस्वनी श्रीवास्तव महाराष्ट्र से विजयी घोषित किये गए। दिनेश मिश्रा और दीपाली मिश्रा और जूरी सदस्यों ने विजेता प्रतियोगिओ को क्राउन मिस नेशन 21 की शील्ड,आकर्षक गिफ्ट हैम्पर, देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुखता से रोटरी नार्थ के पदाधिकारी सदस्यों में मधु रुघवानी, प्रकाश खेमचन्दानी, सचिन पुनियानी, कविता गुप्ता, सिमरन दारा , हरलीन ओबेरॉय , महेश कुकरेजा, राजेश कृपलानी, निधि रुघवानी सहित नागपुर शहर के अनेक गणमान्य उपस्तिथ थे।