राकांपा द्वारा सुजित तिवारी को भावपूर्ण श्रद्धांजली
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_606.html
नागपुर। दक्षिण - पश्चिम विभागीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता स्व. सुजित मुन्ना तिवारी के आकस्मिक निधन होने पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी हानी होने पर दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुन्ना तिवारी यह आघाडी के श्रेष्ठ नेता थे। सुजित मुन्ना तिवारी आघाडी कार्यकर्ता होते हुए भी इन्हें अपने पक्ष की विशेष निष्ठा थी।
प्रदेश महासचिव तथा पूर्व नगरसेवक दिलीप पनकुले ने कहां की सुजित के आकस्मिक निधन से उनको व्यक्तिगत हानि तो हुई ही है पर पार्टी के लिए भी यह बहुत बड़ी हानि की बात है। कोरोना के कारण इनकी अकस्मात मृत्यु यह बहुत ही दुखदाई बात है।
धनराज फुले, अरविंद भाजीवाले ने भी भावपूर्ण शोकसंवेदना व्यक्त की, संजय शेवाळे, दुष्यंत गटकिने, विलास पोटफोडे भी प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस अवसर पर शोकसभा में प्रभाग ३५ के नेता व काँग्रेस पक्ष नेता नरेश हिरणवार ने शोक संवेदना व्यक्त की। दक्षिण - पश्चिमचे पदाधिकारी मच्छिंद्र आवळे, उषाताई चौधरी, प्रल्हाद वाहोकर, सोपानराव शिरसाट, बबलू चौहान, प्रशांत लांडगे, रामदास डोंगरे, उमाकांत मसराम, उत्कर्ष गाडबैल आदि उपस्थित थे।