उभरते सितारे में मनोरंजनात्मक अंताक्षरी
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_51.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उभरते सितारे। जिसके अंतर्गत नवोदित कलाकारों के लिए मनोरंजनात्मक अंताक्षरी का आयोजन किया गया। जिसमे सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अंताक्षरी कितनी ज्ञानवर्धक और मनोरंजनात्मक जानकारियां भरी हो सकती है, यह बात संयोजक राज चौधरी ने विस्तृत रूप से समझाई। तथा वर्तमान परिस्थितियों में सकारात्मक सोच के साथ ही हर कार्य करने का निर्देश देते हुए मानसिक स्थिति का विश्लेषण उनके परिजनों के सामने रखा।
इस अवसर पर कुशल नृत्य कलाकार ऐश्वर्या थोरात और किमया नन्हई का स्वागत सह संयोजिका वैशाली मदारे और कृष्णा कपूर ने किया। तत्पश्चात, जियान आहूजा, देवांशी पटनायक, आनंदी उजवणे, आर्यन उजवणे, स्वरा रत्नपारखी, अक्षरा जाधव, अर्चिता लखोटे, मृणाल तेलरांधे, अवनी ढोणे, किमया नन्हई, और पुलत्स्य तरारे ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी।
संपूर्णा रे मंडल, किमया नन्हई, देवयानी धोत्रे, पूर्वी वैद्य और ऐश्वर्या थोरात ने अपने बहारदार नृत्य से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों को मनीषा पाड़िया, संदीप जयसवाल, मीनाक्षी केसरवानी, घनश्याम नन्हई, देवस्मिता पटनायक,सीमा लूहा, अलका रुंगटा, आनंद डोंगरे, डॉ शालिनी तेलरांधे, अनामिका नाईक, पी.एस.लाल, बाबा खान ने बच्चों को बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रा. प्रशांत शंभरकर और कृष्णा कपूर ने सहयोग किया। इस अवसर पर सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों का और बच्चों के अभिभावकों का सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक राज चौधरी ने किया।