अग्रश्री सम्मान मेरे जीवन का अविस्मरणीय गौरवशाली पल : दुर्गाप्रसाद अग्रवाल
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_96.html
नागपुर/धुलिया। नागपुर के सुपरिचित वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, सामाजिक पत्रिका ‘अग्रचिंतन’ के संपादक प्रकाशक श्री दुर्गाप्रसाद हरिकिसनजी अग्रवाल को ‘अग्रश्री’ से अलंकृत किया गया है.
महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन का रजत जयंती अधिवेशन - अग्र महाकुंभ ४ तथा ५ जून २०२२ को धुलिया नगरी में भव्य रूप से सम्म्पन्न हुआ था. ५ जून को मुख्य समारोह में समाज का यह मंच धर्म, आध्यत्म और सामाजिकता का वास्तव में ‘अग्र महाकुंभ’ सिद्ध हुआ.
श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि यह साधारण मंच ना होकर धर्म संसद के रूप में बदल गया. यहां अग्र कुलपिता महाराजा अग्रसेन मूर्ति रूप में विराजमान तो थे ही, राष्ट्रसंत भाई श्री रमेशजी ओझा, साध्वी रितुम्भराजी, संजीवकृष्ण जी ठाकुर, आचार्य इंद्रेश जी उपाध्याय, साध्वी चित्रलेखा देवीजी, राजदीदी श्रीमती राजेश्वरी मोदी जी तथा हमारे आदरणीय अध्यक्ष विजयकुमार जी चौधरी प्रमुखता से विराजमान थे. सामने अग्रजनों का विशाल समुदाय. इस अति गरिमामय समारोह में ‘अग्रश्री’ अलंकरण सम्मान की प्राप्ति अद्भुत अनुभूति करा रही थी. यह चित्र उसी समारोह का है. आचार्य इंद्रेशजी, संजीवकृष्णाजी ठाकुर एवं साध्वी चित्रलेखा देवीजी, विजय चौधरी जी अपने करकमलों से मुझे ‘अग्रश्री’ सम्मान प्रदान कर रहे हैं.
इस चित्र में मेरे साथ मेरे परम शुभचिंतक श्री राजकुमार जैन (सदर, नागपुर) , श्री ओमप्रकाश अग्रवाल (संपादक अग्रसत्ता पत्रिका, भोपाल) तथा श्री किरण अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सेवादल एवं संपादक लोकमत, अकोला) भी दिखाई दे रहे हैं.
नागपुर से मेरे साथ भाई अशोक अग्रवाल बैंकवाले, राजकुमार बाछुका, प्रहलाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गोपाल गौरीशंकर अग्रवाल, मनीष राजकुमार जैन तथा मित्र असलम भी समारोह में शामिल थे.