मध्य से पूर्व नागपुर के सैकड़ों नागरिकों को मेट्रो दौड़ने का इंतजार
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_91.html
नागपुर (आनंदमनोहर जोशी)। जहां शहर के पश्चिम नागपुर में एयरपोर्ट से महामेट्रो सफल रूप से मेट्रो ट्रेन चलाकर नागपुर शहर के नागरिकों को आवागमन की सुविधाएं वर्षों से दे रहा है। ठीक उसी तरह शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन से होते हुए अनेक मेट्रो स्टेशन कुछ ही समय में महामेट्रो द्वारा शुरू किए जा सकते हैं। इन दिनों सेंट्रल एवेन्यू के मेयो हॉस्पिटल के दोसर वैश्य भवन, अग्रसेन चौक, चितार ओली, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक, वैष्णोदेवी चौक, प्रजापति नगर तक मेट्रो ट्रायल युद्ध गति स्तर पर शुरू हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रैक पर शीघ्र मेट्रो ट्रेन दौड़ने की संभावना है। छपरूनगर निवासी प्रकाश भंडारी के अनुसार गत दिनों से मेट्रो रेल की ट्रायल और आवागमन से मध्य और पूर्व नागपुर निवासियों को मेट्रो रेल स्टेशन शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। अनेक नागरिकों ने केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर के विधायक से मेट्रो को शीघ्र शुरू करने मांग की है। वर्तमान समय में इतवारी के अनेक इलाकों में यातायात जाम हो रहा है ।
इसके अलावा पूर्व, मध्य नागपुर के इतवारी, गांधीबाग, वर्धमान नगर, हंसापुरी, जगन्नाथ बुधवारी ,मस्कासाथ चौक, नेहरु पुतला, दही बाजार, प्रेम नगर, शांतिनगर, सतरंजी पुरा, अनाज बाजार, शहीद चौक, लालगंज, मेहंदीबाग रोड सहित अनेक इलाकों के नागरिकों को मेट्रो शुरू होने पर उसका लाभ मिलेगा। आज पेट्रोल महंगा होने पर अनेक नागरिकों को नौकरी के दौरान यातायात में आवागमन के लिए ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ रही है।