Loading...

साहित्य भूषण अण्णा साठे की जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान


नागपुर। साहित्य भूषण अण्णा भाऊ साठे बहुद्देश्यीय संस्था की ओर से अण्णा भाऊ साठे जयंती के उपलक्ष्य में ट्रस्ट ले ऑउट स्थित साठे भवन में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत होनहार प्रतिभाओं का सत्कार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीणा इंगोले ने की। 
प्रमुख अतिथि के रूप में नारायण बागड़े, अश्विनी जिचकार, नामदेव निकोसे, रवि वाघमारे अधि. मिलिंद खोबरागड़े,  धर्मा बागडे, कोडवाते, विनायक इंगोले की उपस्थिति रही। 

आयोजक मनोहर इंगोले, सचिन इंगोले, सुभाष मेश्राम, श्रीकांत भावे के संयोजन में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम अण्णा भाऊ साठे की प्रतिमा पर कार्यक्रम अध्यक्ष वीना इंगोले, भगवान गौतम बुद्ध, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर सूरज ढोने, सीता बाई वानखेड़े पुष्पहार अर्पित किए। संचालन प्रा. रमेश दुपारे,  आभार मारोतराव कोडवाते ने व्यक्त किया। शालिक बांगर, रमेश ङहका, असूल वानखेड़े, गणेश, अतुल इंगोले, मधुकर इंगोले, पुष्पा इंगोले, बाबूजी सोनटक्के, नारायण कांबले ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
समाचार 9154368313063215044
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list