Loading...

महाराष्ट्र सिंधी समाज ने देवेंद्रजी फडणवीस का किया सत्कार


नागपुर। आज वीएसएसएस के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी , महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विंकी रुघवानी वीएसएसएस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजसेविका अधिवक्ता बिटिया मंजीत कौर मतानी, सिंधी समाज के भीष्म पिता दादा विजय केवलरामानी, कैलाश केवलरमानी ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के घर जाकर उनका बुके शाल श्रीफल देकर भावभीना सत्कार किया। 

महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने देवेंद्रजी को कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में आप जय श्रीराम की भूमिका निभा कर विरोधियों के सामराज्र को ध्वस्त कर एकनाथ शिंदेजी को सत्ता सौंप कर आपने  महान त्याग कर इतिहास रचा है, लेकिन शेर एक कदम पीछे लेता है तो लंबी छलांग मारता है आप आगे पुनः महाराष्ट्र के सी एम बनेंगे ही भविष्य में प्रभु श्रीराम की भांति पूरे देश के राजा बनेंगे, महाराष्ट्र का सिंधी समाज आपका अभिनंदन और सत्कार करता है, सभी उपस्थित गणमान्यों ने मोटवानी की बात सुन खुशी जाहिर की और तालियां बजाकर हर्ष प्रकट किया। 

डॉ विंकी रूघवानी ने भी देवेन्द्र जी का अभिनंदन किया। प्रताप मोटवानी ने देवेंद्रजी को बिटिया मंजीत कौर मतानी का परिचय करवाया तथा बिटिया मतानी ने बुके देकर देवेंद्र जी का सत्कार किया।
समाचार 6323096438529542868
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list