लोहड़ी पर्व पर पारंपरिक लोकगीतों पर बांटी खुशियां
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_16.html
नागपुर। लोहड़ी पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु रामदासजी, रामदासपेठ में उत्साह उमंग भक्ति भावना के साथ मनाया गया. गुरुद्वारा में पावन उपलक्ष्य में विशेष कीर्तन का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में संगत ने शब्द, कीर्तन का लाभ लेकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया.
उपरांत संगत ने लोहड़ी की खुशियां बाँटते बधाइयां दी. जीवन मे खुशियों, खुशहाली का संदेश देने वाले महापर्व लोहड़ी पर पारंपरिक लोकगीतों पर झुमते हुए पावन पर्व मनाया. ढोल नगाड़ो की गूंज के बीच पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित कल परिक्रमा की गई.
अंत मे संगत में लंगर प्रसाद का आनंद लिया. कमेटी के मिक्की अरोरा, हरजित सिंह बग्गा, अरविंदर सिंह गुजराल, गुरुमुख सिंह बसीन, लवलीन सिंह खुराना, बलजीत जुनेजा, अशोक गुलाटी, अधि. बग्गा, बरार, संगतानी, सुरजीत सिंह आसला सहित बड़ी संख्या में संगत ने हाजरी लगाई.