महिला काव्य मंच की नव वर्ष एवं विश्व हिन्दी दिवस पर डिजिटल काव्य गोष्ठी
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_76.html
नागपुर। नववर्ष एवं विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में महिला काव्य मंच, नागपुर द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता नागपुर की वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय हेमलता मिश्रा 'मानवी' द्वारा की गई।
मानवीजी ने हिन्दी को मन की, हृदय की, मनन की, नमन की ,चमन की भाषा बताया। उदाहरण के तौर पर पत्नी के चौंसठ नाम बताकर हिन्दी को विश्व की गौरवशाली भाषा बताया।
मुख्य अतिथि डाॅ आदिला खादीवाला (वरिष्ठ साहित्यकार) की बचपन की सौंधी बातों की सौंधी खुशबू से समां महक उठा।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एवं साहित्यकार डाॅ सपना तिवारी जो कि हिन्दी की सेवा में संलग्न हैं ने कहा हिन्दी आज विश्व में ख्याति प्राप्त कर रही है, विख्यात हो रही है। विशिष्ट अतिथि सीडीएस स्कूल की प्राचार्या श्रीमती भारती मालवीय ने हिन्दी भाषा पर प्रकाश डालते हुए सारगर्भित वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम का संचालन कवयित्री नीलम शुक्ला के मधुर सरस जुबान के हिण्डोले में झूलता हुआ सभी श्रोताओं को असीम आनन्द की हिलोर प्रदान करता रहा।
कार्यक्रम का संयोजन महाराष्ट्र काव्य मंच की उपाध्यक्ष रीमा दीवान चड्ढा ने किया और हिंदी भाषा पर एक मर्मस्पर्शी कविता भी सुनाई। मकाम नागपुर की अध्यक्ष शगुफ़्ता यास्मीन काज़ी ने प्रस्तावना देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेघा ठाकुर ने सुमधुर स्वर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अर्चना राज चौबे, सुषमा अग्रवाल मीरा जोगलेकर, स्वाति सुमेश पैतिया, डॉ. पूनम अरोरा, प्रभा मेहता, डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव, डॉ.आरती सिंग 'एकता', डॉ. शीला भार्गव, निर्मला सुरेंद्रन, शशि भार्गव, उमा हरगण, रश्मि मिश्रा, माधुरी मिश्रा 'मधु', युवा कवयित्री युगंधरा जगताप, ऋतु आसई, किरण हटवार आदि नवोदित व वरिष्ठ कवयित्रियों की सहभागिता रही।
भंडारा से विदुषी मीनाक्षी जोशी एवं नागपुर से वीएमवी महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ आभा सिंह भी कार्यक्रम से जुड़ी रहीं और अपने संक्षिप्त उद्बोधन से आयोजन को सफलता प्रदान की। एलएडी काॅलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी, कवयित्री अर्चना 'अर्चन' मंजूषा असरानी, रौशनी नायक, दिल्ली से गायिका मधुबाला श्रीवास्तव श्रोता के रूप में कार्यक्रम से जुड़े रहे।
मधुबालाजी के मधुर स्वर में नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार प्रदर्शन संयोजिका रीमा दीवान चड्ढा ने किया।