मुकेश के अविस्मरणीय गीतों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध


'एक प्यार का नगमा है' म्यूजिकल इवेंट संपन्न

नागपुर। स्व. गायक मुकेश के यादगार गीतों की मधुर प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पल्लीवाल दिगंबर जैन सभा के अंतर्गत  हार्मोनि इव्हेंट्स प्रस्तुत एवं श्री महावीर जैन मंदिर आयोजित रानाला में समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायक मुकेश के सदाबहार गीतों की मधुर प्रस्तुतिवाला  संगीत कार्यक्रम 'एक प्यार का नगमा है' कविवर्य सुरेश भट हॉल, रेशम बाग, नागपुर में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की प्रोडक्शन परिकल्पना राजेश समर्थ की थी.

व्हाईस ऑफ मुकेश अहमदाबाद के गायक मुख्तार शाह ने किसी की मुस्कुराहटो पे, एक दिन बिक जाएगा, ये मेरा दीवानापन, कोई जब तुम्हारा और तारो में सजके इन गानों से शुरुआत की; उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसके बाद शाह ने दिल की नज़र से, ओ मेरे सनम, सुहानी चांदनी, कई बार उठी देखा, दिल तड़प तड़प के, सावन का महीना, जिस गली में तेरा, जो तुमको हो पसंद, एक प्यार का नगमा है ; यह गीत  कलर्स स्वर्ण  स्वर भारत उपविजेती स्वास्तिका ठाकुर के साथ प्रस्तुत किए.
ज़ी टीवी सारेगमप विजेता आकांक्षा देशमुख के साथ फूल तुमें भेजा, मेरा प्यार भी तू, किसी राह पे, हमसफर मेरे हमसफर, क्या खूब लगती हो, कभी कभी मेरे दिल में, मै पल दो पल का, महेबूब मेरे, याद रहेगा; ये गाने शाह ने गाए.

नागपुर और मुंबई के आर्केस्ट्रा कलाकारों ने बेहतरीन संगत दी। समाज के अध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर ने मुख्तार शाह का सन्मान किया तथा शरद जैन, शशिकांत बनायित, नीरज उमाठे, पंकज बानइत, सचिन उमाठे, प्रकाश देसकर, मनीषा मातुलकर व् समस्त पल्लीवाल दिगंबर जैन सभा, अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन, रनाळा येथील सभा महिला मंडल इनका सहयोग रहा. कार्यक्रम का निवेदन श्वेता शेलगांवकर ने किया. बड़ी संख्या में प्रशंसकों के साथ दर्शकों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
कला 104726471117409690
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list