अंतरंग महिला चेतना मंच ने मनाया होलिकोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2024/03/blog-post_52.html?m=0
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में होली के त्यौहार के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. रंगरंगीले कार्यक्रम रंगों की फुहार फागुन का त्यौहार के अंतर्गत होली पर कविता, हास्य कविता,गीत एवं नृत्य की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां सखियों ने दी. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साहित्यकार, पत्रकार, मंच संचालक एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी वृषाली देशपांडे थीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. ऋतु असाई ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. इसके पश्चात मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया.
कार्यक्रम का संयोजन शगुफ्ता यास्मीन काज़ी तथा संचालन रीमा दीवान चड्ढा ने किया. कार्यक्रम में उमा हरगण, किरण हटवार, रेशम मदान, चंद्रकला भारतीय, नंदिता सोनी,जिगिशा शाह,सुनीता केसरवानी आदि ने होली पर हास्य रस की कविताएं सुनाई. सुनयना ने होली पर भजन प्रस्तुत किया. सुषमा भांगे, ऋतु असाई, अमिता शाह, सुरेखा खरे, रेखा तिवारी, सरिता त्रिवेदी, रजनी कौशिक, रेणुका जोशी, आरती पाटिल, नंदिनी सुदामल्ला, विधि ग्वालानी, माया शर्मा, दीप्ति पंड्या तथा कविता कौशिक ने होली पर एक से बढ़कर एक गीत गाए.
माधुरी राऊलकर तथा विशाखा खंडेलवाल ने सभी सखियों को होली के टाइटल दिए. कविता शाह ने सभी सखियों का स्वागत गुलाल का टीका लगाकर तथा फूलों की वर्षा से किया. अनीता गायकवाड, रश्मि मिश्रा, मीता खुराना, ज्योति राठी, कोमल दुबे, रेणुका जोशी, रजनी कौशिक, लक्ष्मी वर्मा, शिल्पा तिवारी ने होली के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दी. रंजना श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन किया. सुजाता दुबे, सुनीता रॉय, पूर्णिमा गहरवार, स्मिता दुबे, रतना जायसवाल, अर्चना चौरसिया, चंदा कुलसांगे, निरंजना गांधी, नंदा वज़ीर, गुंजन तिवारी, अनीता गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी. कार्यक्रम का समापन समूह नृत्य से हुआ.