Loading...

टिप टिप बरसा पानी’ ने श्रोताओं को रिझाया


नागपुर। व्हर्सटाईल सिंगर्स ग्रूपद्वारा होली के उपलक्ष्य में आयोजित ‘टिप टिप बरसा पानी’ इस संगीतमय कार्यक्रम को रसिक श्रोताओं ने सराहा. इसमें सहभागी गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक सदाबहार गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को रिझाया. 
सीताबर्डी स्थित अमृतभवन मे शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम के आयोजक तुषार रंगारी थे. 

कार्यक्रम में निलेश वैरागडे ने ‘तू इस तरहा मेरी जिंदगी में’, ‘तेरे जैसा यार कहा, किशोरी गणवीर ने ‘दम मारो दम’, ‘पिया तोसे नैना लागे रे’, तुषार रंगारी ने ‘याद आ रहा प्यार’, ‘हम्मा हम्मा’, विजय कपाले ने ‘ओ हंसिनी’, नरेश कावळे ने ‘यु तो हमने लाख हसी देखे है’, प्रशांत सहारे ने ‘रंग बरसे’, सागर मधुमटके ने ‘भोले ओ भोले’, देखा ना हाय रे सोचा ना हाय रे’ आदी गीत प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं की तालिया ली. 

इसके साथ ही  जय जय शिवशंकर, मै से मीना से ना साखी से, गली गली में फिरता है, गाता रहे मेरा दिल, सारे शहर में आपसा कोई नही, एक मै और एक तू, यार बिना चैन कहा रे, कोरा कागज था ये मन मेरा, जाने जा ढुंढता फिर रहा, दुनिया में लोगों को, हम तुम्हे इतना प्यार करेंगे, छैया छैया, बेखुदी में सनम, एक रास्ता है जिंदगी, आजा आजा मैं हुं प्यार तेरा, लेकर हम दिवाना दिल, चुम्मा चुम्मा दे दे आदी गीतों के साथ आरडी बर्मनजी ने गाये हुए समंदर में नहाके, दिल लेना खेल है दिलदार का, मेहबुबा मेहबुबा आदी गीत भी गायक कलाकारों ने बहोत अच्छे से पेश किये. 

इसमें आनंद राज आनंद, जया धाबेकर, विजय कपाले, संजीवनी बुटी, निकिता जोशी, नागेश कावळे, उज्वला बोरकर, प्रशांत बोरकर, रूपाली, गजानन भोयर इन गायक कलाकारों ने अच्छी साथसंगत निभायी. इन गायकों को महेंद्र ढोले और चमूने वाद्योंद्वारा अच्छी साथ दी. कार्यक्रम का संचालन आनंद राज आनंद ने बहोत अच्छा किया. कार्यक्रम को श्रोताओं का अच्छा प्रतिसाद मिला.
समाचार 5637645401353716255
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list