28 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
https://www.zeromilepress.com/2024/04/28.html
स्वामी चांदुराम - स्वामी खिलूराम साहब सेवा मंडल का सराहनीय आयोजन
नागपुर। स्वामी चांदुराम साहब व स्वामी खिलूराम साहब सेवा मंडल द्वारा जरीपटका के संत सतरामदास समाधि धर्मशाला में 28 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार नागपुर के सिंधी ब्राह्मणों गुरुजी दयाल शर्मा, मूरली महाराज, अजित शर्मा, सुनील महाराज, हरीश शर्मा के आचार्यत्व में श्री गणेश गौरी, षोडशमातृका व नवग्रह हवन पूजा विधिवत संपन्न करवाया गया. अंत मे सेवा मंडल द्वारा संतो व ब्राह्मणों का स्वागत कर सुख शांति हेतु पलव अरदास कर सभी भक्तों ने जय जय कार लगाकर खुशियां मनाई. बटुकों के परिवारों ने पावन कार्य के खुशियों का इजहार करते हुए मंगलगीत गाये व नृत्य किया. संस्था के मुरली केवलरामानी के अनुसार बटुकों के परिवारों के लिए व्यापक व्यवस्थाए की गई.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा, तुलसीदास खुशालानी, विजय मूलचंदानी, राधाराम माखीजा, प्रकाश केवलरामानी, दादा वलीराम मुखी, अर्जुन चावला, भाई शामनदास तुलस्वानी, मुरली केवलरामानी, नरेश खुशालानी, हरीश नारायणी, श्रीचंद दासवानी, साई केशवदास जग्यासी, जग्गूराम औरंगाबाद वाले, मूलचंद सेतिया, किशन मंगलानी सहित संत चांदूराम साहब दरबार सेवा मंडल के कई सेवाधारी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया.