दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_33.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 133 वी जयंती महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ चेतना पाठक के मार्गदर्शन में मनाई गई। डॉ. अंबेडकर के जयंती के उपलक्ष में डॉ. अंबेडकर के कार्य संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीक्षा वालदे, द्वितीय पुरस्कार दीप्ति चौहान, तृतीय पुरस्कार कु. साक्षी पटले तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कु खुशी तूरकमाने, द्वितीय पुरस्कार अमीशा फुलझेले, भाषण प्रतियोगिता मे खुशी तूरकमाने, द्वितीय पुरस्कार आंचल क्षीरसागर तथा तृतीय पुरस्कार सिमरन गिनदोरे, गीत गायन स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार दीक्षा वालदे, द्वितीय पुरस्कार खुशी तूरमाने को प्राप्त हुआ।
प्राचार्य ने छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए कहां की डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों की प्रेरणा लेकर ऊंची से ऊंची शिक्षा प्राप्त करना चाहिए। प्रा. गीता गलानी मैडम ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर के विचार अमल में लाना जरूरी है।
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक वर्ग तथा सभी कर्मचारी ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ. बबीता थूल तथा आभार प्रदर्शन डॉ. वर्षा आगरकर ने किया ।