इंटरनेशनल सिँधी समाज संगठन महिला टीम द्वारा सिंधी टिंपड़े का विमोचन किया
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_49.html
झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाई
नागपुर/नीमच। आई एस एस एस महिला टीम नीमच ने झुलेलाल जयंती धूम धाम से मनाई साथ झुलेलाल साई के 26 वे वंशज परम पूज्य मनीष लाल साई द्वारा प्रकशित सिँधी टिपडे का पूज्य सिँधी पंचायत के मुखी साहब पदाधिकारीयों द्वारा विमोचन करवाया। मुखी साहेब मनोहर अर्जनानी उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा सचिव महेश वर्धनी मोमु लालवनी रमेश केवलानी किशन अंदानी प्रमुखता से उपस्तिथि यूंइंटर नेशनल सिँधी समाज संगठन की अध्यक्ष दिव्या लालवांनी सचिव कोमल भाग्यवानी ने उपरोक्त जानकारी दी।
पूनम रोहिड़ा लाजवंती अंदानी रुक्मणी जेसवानी अंजली आसवानी पायल लालवांनी भारती मंगवानी काजल दामेचा मीना फुलवानी उपस्तिथ थे हर घर हर दुकान पर सिँधी टिपडा लगया जाएगा। इंटरनेशनल संस्थापक अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने नीमच महिला टीम की सराहना कर समाज के लिए उनके द्वारा किए जाने कार्यों पर खुशी जाहिर की , अध्यक्ष दिव्या लालवानी की पूरी टीम सम्मिलित होकर सभी ने अथक सहयोग प्रदान किया।