Loading...

जय श्रीराम जय वीर हनुमान से गुंजी खामला नगरी


सैकड़ो ने लिया महाप्रसाद का लाभ

नागपुर। पवनपुत्र वीर हनुमान जयंती के पावन उपलक्ष्य में  सुबह से रात तक ‘जय जय श्री राम’ ‘अंजनीपुत्र हनुमान की जय’ से खामला नगरी गूंज उठी. भगवान हनुमानजी का सुबह धार्मिक मंत्रोच्चार से अभिषेक किया गया. खामला सिंधी कॉलोनी स्थित रामभक्त हनुमान मंदिर व शनिदेव मंदिर में हनुमान चालीसा सहित धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही. अधि. उदय ढबले, पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, रामभक्त हनुमान मंदिर कमेटी के पंजू तोतवानी की उपस्थिति में महाआरती हुई. 

महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. रात को भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया. हजारों भक्तों ने लंगर प्रसाद का आनंद लिया. हनुमान मंदिर पंच कमेटी के सुरेश गांधी, महेश उपदेव, अधि. पुष्कर छंगानी, दिनेश रतनानी, राजू गंगवानी, सुरेंद्र भेंडे, विवेक लांजेवार, राजू थदानी, रोहित कटारे, सचिन कटारे, लखन अत्रे, राजन उमरगी, पप्पू गंगवानी, हरीश आसुदानी, राहुल तोतवानी, मनोकामना, मुकेश भाग्या लालू सेंधिया, सन्नी गंगवानी, शास्त्री, श्याम चौधरी, हरीश आसुदानी, सीजर अन्ना, प्रितमदास मंगतानी, रमेश तोतवानी, तुलसी स्वामनानी सहित समस्त सदस्य आयोजनों को सफल बनाने में योगदान दिया.
समाचार 4306233945047290662
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list