आई एस एस एस हिंगणघाट महिला शाखा ने झूलेलाल जन्मोत्सव व सिंधी दिवस हर्ष उल्लास से मनाया
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_90.html
नागपुर. lSSS अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के नेतृत्व में ISSS हिंगणघाट अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मोटवानी बताया कि झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रहलाद मोटवानी व सुरेश नैनानी व सेवा में तीरथ दास संतानी के सहयोग से झूलेलाल सेवा समिति महिलाओं द्वारा झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में सिंधी संस्कृत सभ्यता से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम रखे गए थे इष्ट देवता श्री झूलेलाल साइ के.. बहनों ने 51 बहराने सजाकर लाए बहुत ही सुंदर तरीके से 81 बच्चों ने रंग भरो प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. 21 बच्चों ने झूलेलाल साइ की आरती व पल्लव सिंधी भाषा में बोले कोरियोग्राफर वीरा पाकरानी ने अपना समय देकर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम में योगदान दिया लाड़े (लेडीज संगीत) भी रखा गया... बहनों ने बहुत हर्ष उल्लास से नृत्य प्रस्तुति की.
सभी कार्यक्रमों का आयोजन झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा किया गया सोनल सामतानी भावना मोटवानी, गीत सामतानी अनुराधा मोटवानी छाया पाखरानी वीरा पाखरानी हिना आहूजा तन्वी मोटवानी कृतिका मोटवानी मनीषा मोटवानी मुस्कान संतानी सपना इसरानी वंदना आर्य दिशा शर्मा व दिव्या शर्मा का सहयोग था शहर में सुबह बाइक रैली झूलेलाल कमिटी व विक्की तखतानी के सहयोग से निकाल गई शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली. गई कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए झूलेलाल जयंती हरसोला से मनाई गई जय झूलेलाल.