मनाया प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण दिवस
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_32.html
ग्रीन एंड क्लीन व ए जी एन्विरो का आयोजन
नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फॉउंडेशन और ए जी एन्विरो की ओर से संयुक्त रूप से प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण दिन मनाया गया। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और ए जी एन्विरो इंफ़्रा की ओर से बुधवार बाजार सक्करदरा में पर्यावरण दिन के अवसर पर सभी ग्राहक और दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प दिलाया गया। साथ ही जिन ग्राहकों ने कपड़े की थैलिया लाई उन्हें 100 अमृत और नींबू के पौधे देकर सम्मानित किया गया। सभी ने पौधे लगाने, पानी बचाने और प्लास्टिक मुक्त भारत करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मनपा घन कचरा व्यवस्थापक प्रमुख डॉ. गजेंद्र महल्ले और कार्यक्रम का संबोधन ए जी एन्विरो इंफ्रा के डॉ समीर टोनपे इनके द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संस्थापक संदीप मानकर द्वारा किया गया। ए जी एन्विरो इंफ़्रा के प्रवीण चौहान इनके द्वारा गीला कचरा सूखा कचरा के पत्रक देकर ग्राहक और दुकानदारों को मार्गदर्शन किया।
मंगेश मेश्राम, पंकज त्रिवेदी राजेश सवादिया, संजय रामावत, सिदार्थ शुक्ला, विक्की गेडाम, साहिल मेश्राम, दीनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, उमेश हेडाऊ, संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाऊ, विलास गायकवाड, संकेत ताईवाडे, अनिल झोड़, प्रणिता लोखंडे, चंद्रकांत सर्वे, कलपना डोंगरे, मोहन महाजन, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, अबीर भया अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, रवि शाक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेवार, विक्रम रेड्डी, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, श्रेष्ठ चौरसिया, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण बावने, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, पूनम गौरी, अर्चना शेवरे आदि उपस्थित थे।