Loading...

संत हरदासराम के वार्षिक महोत्सव में 'ज्ञान-गंगा'


अधि. ममतानी का सुखमणि साहिब पाठ हुआ 

नागपुर। संत बाबा हरदासराम (गोदड़ीवाले) के 36 वें वार्षिक महोत्सव एवं बाबा गेलाराम साहिब के 16 वें पुण्य-स्मरण में ज्ञान-गंगा का निरंतर प्रवाह हो रहा है. त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन संतों की आरती के पश्चात अधि. माधवदास ममतानी ने सुखमणि साहिब के माध्यम से प्रभु-भक्ति का संदेश दिया. रात्रि में बाबा की जीवनी पर आधारित नाटक 'बाबल प्यारो जलगांव वारो' के कलाकारों ने मुग्ध कर दिया. कटनी से आई बालक मंडली के भाई गोवर्धनदास व भाई दिलीप कुमार ने आस्था की ज्योति जलाई.
आज भोग साहिब 
-----------------

12 दिसम्बर को महाआरती व सुन्दर काण्ड पाठ के उपरांत अखंड पाठ व धूनी साहिब का भोग होगा. सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल के विप्रजनों को सम्मानित किया जाएगा. सफलतार्थ मंडल अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा के मार्गदर्शन में अनिल कुकरेजा, नंदलाल कांजन, नंदलाल चावला, अशोक वाधवानी, कन्हैयालाल प्रकाश वंजानी, कन्हैयालाल ठकवानी, मनोहर आडवानी, मयूर मंशानी, आशीष चावला, संदीप झांबानी, शंकरलाल कृष्णानी, लालचंद हेमराजानी, विनोद कुकरेजा, गिरीश वाधवानी आदि सेवाधारियों  ने प्रयास किए
समाचार 7751540406797510743
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list