शो मस्ट गो ऑन : टीएनबी लव ज़िंदगी में डॉ. खादीवाला
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_72.html
नागपुर। द न्यू भारत - वेब पोर्टल, अबु धाबी (यूएई) द्वारा पिछले पाँच दशकों से साहित्य की अथक सेवा कर रहे हिंदी- उर्दू के कलम के सिपाही डॉ. सागर खादीवाला के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आयोजित विशेष साक्षात्कार ‘टीनबी लव ज़िंदगी’ के अंतर्गत ‘डॉ. सागर खादीवाला की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी' कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीनबी के संस्थापक- संचालक प्रा. रवि शुक्ला ने डॉ. खादीवाला के जीवन के विभिन्न पहलुओं, साहित्य व सामाजिक योगदान, लेखन, पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि विषयों पर छोटे-छोटे प्रश्नों के माध्यम से विस्तृत चर्चा की।
सभी मुद्दों पर रोचक ढंग से बात करते हुए डॉ खादीवाला ने जीवन यात्रा में आए उतार-चढ़ाव, संवेदनशील क्षणों और अविस्मरणीय घटनाओं पर रोचक ढंग से विचार व्यक्त करते हुए बताया कि परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हो अपने कर्म तथा लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर होते रहना चाहिए। ‘शो मस्ट गो ऑन..’ की तर्ज़ पर तमाम कठिनाइयों और अवरोधों को दरकिनार करते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना ही सफलता का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में साहित्य, कला तथा सामाजिक क्षेत्र के सुपरिचित व्यक्तित्व बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संयोजक श्री रवि शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया।