Loading...

टेक्नोलॉजी का उपयोग अच्छे के लिए होना चाहिए : प्रो. डॉ. संजय मालोदे


उभरते सितारे मे 'पारिवारिक खुशियां'

नागपुर। आजकल के बच्चे बहुत संवेदनशील है। आप उन्हें डांट या मार नहीं सकते। उन पर अपनी मर्जी ना लादे। उन्हें प्रेम से संभालना पड़ता है। पेरेंट्स ने अपने बच्चों को कुछ टाइम जरूर देना चाहिए। कुछ समय बच्चों के साथ जरूर बिताएं। उन्हें आजादी दे, पर उन पर निरिक्षण भी रखना होगा। आज के दौर में नई-नई टेक्नोलॉजी जैसे एआई अच्छी तो है, पर उसका उपयोग अच्छे के लिए होना चाहिए।  गलत नहीं। मोबाइल से बच्चों को दूर रखने की कोशिश करें। उन्हें मोबाइल का एडिक्ट ना बनाएं। कुछ सीखने के लिए आवश्यक है, परंतु सावधानी पूर्वक। यह विचार डॉ संजय मालोदे जी ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखा। एवं अपने स्वयं के कुछ उदाहरण देकर उन्होंने अच्छा समझाया।


विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'पारिवारिक खुशियां' के अंतर्गत ज्ञानवर्धक, मनोरंजनात्मक संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में केडीके कॉलेज के डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. संजय मधुकर मालोदे उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, युवराज चौधरी ने पारिवारिक खुशियों को विस्तृत रूप से समझाया और आज के दौर में इसका महत्व कितना जरूरी है बताया। 


तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने गीतों और नृत्य से सबको बहुत प्रभावित किया। जिसमें, अनुश्री टाले, तृषा नारनवरे, राम बागल, चितरंजन बेहरा, संदीप वानखेडे और तनिष् गजभिए ने बहुत सुंदर गीतों की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। दीक्षांत मानवटकर, सांची मानवटकर, देवांशी पटनायक और गार्गी गायकवाड के नृत्य मोह लिया।

बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ  मीनाक्षी केसरवानी, तरुणा गजभिए, देवास्मिता पटनायक, सईका टाले, प्रियंका मनीष मानवटकर, प्रीति बागल, महेश चौहान, गणेश सिंह ठाकुर, मुन्ना ठाकरे, बाबा खान, सीमा लूहा, वैशाली मदारे आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन के साथ-साथ उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।
समाचार 2280282053103675104
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list