अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यान
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_18.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में नागपूर के ऑरेकल क्लिनिक की स्त्रीरोगतज्ज्ञ डॉ. पारुल साओजी प्रमुख रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षा व प्रभारी प्राचार्या, प्रोफेसर डॉ. सुजाता चक्रवर्ती ने अतिथि का स्वागत पौधा देकर किया। कार्यक्रम में प्राचार्य, महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं, और छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की।
प्रमुख अतिथि डॉ. पारुल साओजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मासिक धर्म के समय महिलाओ को पौष्टिक आहार, एवं आहार में संतुलन रखना चाहिए। मासिक धर्म के समय दर्द के लिए मेडिसिन डॉक्टर की सलाह से ले।मेंस्ट्रअल कप का यूज करने के लिए कहा और उसके बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापिकाओं के और प्राचार्य मैडम के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. युगेश्वरी डबली मैडम ने किया।