मालकाना हक्क पट्टों के लिए जरीपटका में 29 से दो दिवसीय शिविर
https://www.zeromilepress.com/2025/05/29.html
जिल्हाधिकारी कार्यालय हुई महत्वपूर्ण बैठक
नागपुर। जिलाधिकारी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी व्यापारी आघाड़ी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्रजी कुकरेजा के निवेदन पर अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रवीण महिरे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिंधी समाज के प्लॉट धारकों को मालकी हक पट्टा देने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 मई को सिंधी समाज के प्लॉट धारकों को मालकी हक पट्टा देने के संबंध में निकाली गई अधिसूचना पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रवीण महिरे ने 29 और 30 मई को सनराइज हाल, जनता भंडार के सामने, साईं वसनशाह चौक, जरीपटका में शिविर लगाने के निर्देश दिए।
इस शिविर में सिंधी समाज के प्लॉट धारकों को मालकी हक पट्टा देने की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रवीण महिरे, उपजिलाधिकारी नजूल बड़गे, नजूल तहसीलदार जितेंद्र सिकतोडे, नगर भूमापन अधिकारी शहर-१ साडुंके, मंगलवार जोन की पूर्व सभापति प्रमिला मथरानी, भाजपा शहर उपाध्यक्ष दौलत कुंगवानी, जगदीश वंजानी, अरविंद ठवकर, खेलेंद्र बिठले, गौरव मिश्रा व गौरव यादव व उपस्थित थे। इस बैठक और शिविर के आयोजन से सिंधी समाज के लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिलने में आसानी होगी।