देवाशिष वृध्दाश्रम को खाद्यान्न एवं अन्य वस्तूं की भेंट
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_13.html?m=0
पूर्णब्रह्म अभियान का उपक्रम
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत आज श्रीहरी नगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल के सौजन्य से नरसाला स्थीत देवाशिष वृध्दाश्रम को तीन क्वींटल अनाज तथा अन्य खाद्यसामग्री भेट स्वरूप प्रदान की गई. आश्रमवासियों की आवश्यकता को देखते हुये, ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से 12 हजार रूपये के डायपर, महिलाओं के गाऊन तथा इलेक्ट्रॉल के पेकेटस आश्रम में वितरित किये गये.
23 वर्षीय एम टेक के छात्र तेजस नागले और 29 साल की रोशनी जोगे मिल कर यह आश्रम संचालित कर रहें हैं. आश्रम में सिर्फ डिमेंशिया, अल्झायमर, पार्किनसन आदी विकारों से पीडित ज्येष्ठ जनों को ही प्रवेश दिया जाता है. येथे सध्या नऊ महिला पुरूष राहतात. आश्रम को सरकारी अनुदान नही है.
कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, श्रीहरी नगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष सुरेश उरकुडे, डॉ राखी खेडिकर, डॉ. मिलींद वाचनेकर, विठ्ठल घोडे, शालीनी सव्वालाखे, रोशन सहारे, महेश श्रीवास्तव आदी प्रमुखता से उपस्थित थे.