सहयोग भावना का लिया संकल्प
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_46.html?m=0
आर्ट ऑफ गिविंग का मनाया स्थापना दिवस
नागपुर। दयानंद पार्क जरीपटका नागपुर में 'आर्ट आफ गिविंग' का 12 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। नागपुर चैप्टर के प्रमुख मोहन मंजानी ने जानकारी दी कि डॉ. अच्युत सामंत ने इस कांसेप्ट की स्थापना की है. इसका मूल उद्देश्य जीवन में समाज, राष्ट्रीय स्तर पर, जरूरतमंद नागरिकों को उनकी आवश्यकता, मुश्किलों को आसान करने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करना। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि योगाचार्य सुरेश आहूजा ने अधिक प्रकाश डालते हुए बताया छोटी छोटी खुशियां नागरिकों के दिल में पहुंचने का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
कार्यक्रम के सभापति डा. नरेश गुरबाणी ने नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में सचेत करना व आर्थिक दुर्बल वर्ग को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना भी जीवन में सबसे कुछ देने का कार्य करना है। विलास रोड़े ने आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ.अच्युत सामंत के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वासुदेव दादवानी ने जानकारी दी कि यह चैप्टर पहली बार नागपुर में रखा गया है। आने वाले समय में बहुत ज्यादा संख्या में लोग जुड़ेंगे।सभी उपस्थितों ने सहयोगी भावना का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम हरीश जरगर के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति रमेशलाल जीवनानी, वासुदेव हिरानी, रीझूमल जेसवानी, चंदरलाल लालवानी, श्याम मटलानी, सुरेश पमनानी, टेकचंद निरंकारी, नंदलाल आसुदानी, अशोक दासवानी, जेउमल खेमानी, रामधारी बिसेन, अरविंद बोदेले, प्रकाश मानवटकर, प्रेम कमल, नरेश दादवानी, अजय आंबेकर, हरीश देवानी की रही। कार्यक्रम के सफलतार्थ अरुन ओजरकर, राजू कटोले, सदानंद तीवाडे, राम ठाकरे, अव देश देवंगण, विनोद बोरगावकर, राजू साधनकर, चंदर जगवानी, अरुण मस्के, सुरेश भालकर, प्रमोद गुजर ने प्रयास किया। प्रसाद वितरण का कार्य प्रणय सदनारायण, गौरीशंकर सच्चानी, मामा गिदवानी, राजेंद्र टेंभुर्ने, जगदीश भैसारे, प्रशांत मेश्राम ने किया। अंत में विजय मेघराजानी ने सुंदर रूप से आभार प्रदर्शन किया ।