अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर किया पुण्य कार्य
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_51.html?m=0
अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, शाखा नागपुर का उत्कृष्ट उपक्रम
नागपुर। अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, शाखा नागपुर ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पुण्य कार्य करने स्थानीय क्वेटा काॅलोनी में महादेव टावर के पास समस्त राहगीरों व दीनबंधुंओं को गन्ने का रस व बूंदी के पैकेट वितरित किए साथ ही स्थानीय जलाराम बापा मंदिर में लगभग 400 से 450 दीनबंधुओं को भोजन वितरण करने का भी अवसर का लाभ उठाया। नोट.. श्री जलाराम मंदिर में दैनिक भोजन वितरण होता है। आज अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, शाखा नागपुर ने संस्था सहयोगी के रूप में उपस्थित थी।
सहयोगी संस्था की सभी बहनें खर्चा लगभग 5,000/- रुपए (सब आपसी सहयोग से) जिनमें प्रमुखता से अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन शाखा नागपुर महाराष्ट्र की अध्यक्ष - सुषमा अग्रवाल, सचिव - ज्योति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष - रीतू जिंदल तथा सहयोगी सदस्य सरिता गुप्ता, भावना केजरीवाल, विनोद केजरीवाल, सरोज जेजानी, हेतल शाह, सविता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पायल अग्रवाल रमाकांत अग्रवाल, प्रीति जेजानी, शंकरलालजी, हेतल शाह, संध्या जैन, सलोनी जैन, बबीता अग्रवाल सहित अन्य का सहयोग रहा।