सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_58.html?m=0
नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की निधि से व्यंकटेश नगर में सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुखता से पूर्व नगरसेवक द्वय पल्लवी श्यामकुले, प्रकाश भोयर, लहू बहेते, मीनाक्षी तेलगोटे, वनिता दांडेकर, ईश्वर ढेंगरे, श्रीकांत भोरे, स्वाति भोरे, शेखर भागवत, किशोर मंगरुलकर, आशीष नाईक, विनोद चावला, एड. दीक्षा जेठानी सहित बड़ी संख्या में परिसर वासी मौजूद थे।