संस्था अपनी विश्वस्नीयता के चलते सफलता के शिखर पर पहुंचेगी : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_74.html
श्री संत गजानन क्रेडिट सहकारी संस्था एवं श्री संत गजानन हाउसिंग एजेंसी के नये कार्यालय का हुवा उद्घाटन
नागपुर। श्री संत गजानन क्रेडिट सहकारी संस्था मर्यादित नागपुर और श्री संत गजानन हाउसिंग एजेंसी के नये कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के हस्ते प्लॉट नंबर 64, भाग्यश्री नगर, खरबी रोड नागपुर में संपन्न हुआ।
प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व नागपुर के विधायक कृष्ण खोपड़े, एनडीआरफ के डीआईजी हरिओम गांधी, माधव नेत्रालय के सचिव डॉ. अविनाश अग्निहोत्री, मेट्रो के डीजीएम अखिलेश हलवे, अभिनेत्री और मॉडल (डीआईडी सुपर मॉम्स 2014) नेहा परोहा, उपमहापौर मनीषाताई कोठे, जना बैंक के जोनल मैनेजर यतीन्द्र नाडकर्णी, महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर कोराडी के सचिव राजू महाराज फुलझेले, आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर टीचर चंद्रशेखर गलगलीकर प्रमुखता से उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्री संत गजानन क्रेडिट सहकारी संस्था की नई वास्तु के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि संस्था अपनी विश्वस्नीयता और पारदर्शिता की बदौलत आर्थिक जगत में सफलता के शिखर पर पहुंचेगी।
अतिथियों का स्वागत श्री संत गजानन क्रेडिट सहकारी संस्था की अध्यक्ष कविता अनिल खापरे एवं उपाध्यक्ष भारती भरत बदलू ने पुष्पगुच्छ देकर किया। उन्होंने बताया कि सन 2020 में स्थापित संस्था ने अल्प समय में ही उल्लेखनीय प्रगति कर सहकार क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। 'अ' वर्ग आडिट प्राप्त संस्था की सबसे बड़ी विशेषता पारदर्शी कारोबार और गुणवत्ता पूर्ण सेवा है। संस्था की डिपॉजिट योजना और कर्ज योजना को अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है।
मंच संचालन सुहास घुगेने किया। आभार प्रदर्शन भरत बदलू ने किया। इस अवसर पर आनंदराव खापरे, अनिल आनंदराव खापरे, वर्षा गजभिये, अंशुल गजभिये, निशांत बदलू सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
श्री संत गजानन क्रेडिट सहकारी संस्था की डिपॉजिट योजना तथा कर्ज योजनाओं सहित अन्य जानकारी के लिए प्लॉट नंबर 64, भाग्यश्री नगर, खरबी रोड स्थित कार्यालय और कविता खापरे (मो. नंबर - 8087377751) एवं भरत बदलू (मो. नंबर - 8149973994) से संपर्क कर सकते हैं।