योग के माध्यम से दे डायबिटीज को मात
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_95.html?m=0
डायबिटीज निवारण योग शिविर का शुभारंभ
नागपुर। योग संपदा जरीपटका योग वर्ग समूह की ओर से आयोजित डायबिटीज निवारण योग शिविर का आज शुभारंभ हुआ। आठ दिवसीय शिविर के शुभारंभ मे 84 लोगों ने फास्टिंग शुगर टेस्ट करवाया जिसमें से 16% फ्री डायबिटीज थे और 27 प्रतिशत डायबीटिक पेशेंट निकले। शुभारंभ समारोह में मंच पर घनश्याम कुकरेजा, अध्यक्ष साधन सहकारी बैंक, अर्जुन दास आहूजा, अध्यक्ष नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा ज्येष्ठ मित्र मंडल, डॉक्टर सुनील गुप्ता, मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर कविता गुप्ता डाइटिशियन, शामनदास तुलसवाणी, अध्यक्ष संत चंडूराम साहब मुक्तिधाम ट्रस्ट, महेश चावला, सेवादार संत चंडूराम साहब मुक्तिधाम ट्रस्ट उपस्थित थे।
ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुवर जनार्दन स्वामी तथा ब्रह्मलीन योग गुरु वामन राव मोड घर के छाया चित्रों पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। अर्जुनदास आहूजा ने अपने भाषण में योग के महत्व पर प्रकाश डाला कि सभी तरह के रोगों से बचने के लिए प्रतिदिन योग अभ्यास सभी के लिए अत्यावशक है। घनश्यामदास कुकरेजा ने अपने संबोधन में बताया कि सभी व्यक्तियों को योग करना लाभकारी है जो कि सभी तरह के व्याधियों से बचाता है। वे स्वयं भी 77 उम्र के होकर प्रतिदिन योग करते हैं और कोई दवाई नहीं लेते यह योग का ही प्रभाव है। डॉ कविता गुप्ता ने सभी उपस्थित जन सामान्य को स्वस्थ जीवन जीने के लिए आहार में विशेष सावधानियां लेने पर बल दिया। सभा में सिंधी समाज के व्यक्तियों को पापड़ व पकवान को काम लेने पर सलाह दी, यह रोज नहीं खाने चाहिए जिससे स्वास्थ्य बुरी तरह बिगड़ जाता है। मोटापे से बचने के लिए तेल का काम से कम से करने पर जोर दिया जिससे स्वास्थ्य को बचाया जा सकता है।
डॉ सुनील गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय को डायबिटीज के प्रकार तथा किन कारणों से होता है और किस तरह उससे बच सकते हैं और होने पर क्या-क्या सावधानियां लेनी है, उन पर प्रकाश डाला। इस विषय पर, जन समुदाय के तरफ से प्रश्नों के भी पूर्ण तरह संतोषजनक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा संतुष्ट की। उन्होंने विशेष रूप से मोटापे को कम करके, कई तरह के रोगों से खुद को बचाने के लिए सबको जागरूक किया। चंद्र कुमार टेकचन्दानी, योग गुरु व संयोजक ने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी का आभार व्यक्त करते हुए सूचित किया कि 21 मई तक रोज सुबह 7:00 से 8:00 तक इसी स्थान पर डायबिटीज विशेष से बचने के लिए या उसके दुष्परिणाम से बचने के लिए सरल योगाभ्यास कराया जाएगा। सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर शिविर का लाभ ले। कार्यक्रम का संचालन राजीव ज्ञानचंदानी ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए विवेक नग्रारे, ताराचंद नानवानी लखी आहूजा, विजय दहात, चंद्रलाल लालवानी, नंदलाल जयसिंघानी, राजकुमार वीधानी, सुरेश आहूजा, गोपाल केसवानी, नेवन्द माखीजानी, सागर खुशलानी, विष्णु मनवटकर, हरीश गीडवानी, राजेश खत्री, रमेश कंधारी, शशि जम्बुलकर कल्पना नाकोड़े, भारती दाहत, किरण मोटवानी और दौलतानी ने अथक प्रयास किया।