भगवान श्री अग्रसेनजी का पंचद्रव अभिषेक
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_55.html?m=0
श्री अग्रसेन चौक, सेंट्रल एवेन्यु, गाँधीबाग़ मैं 16 मई को सुबह 8.30 बजे से आयोजित
नागपुर। श्री अग्रसेन मंडल द्वारा भगवान श्री अग्रसेनजी का पंचद्रव अभिषेक 16 मई को सुबह 8.30 बजे श्री अग्रसेन चौक पर आयोजित किया गया है।मंडल के मंत्री रामानंद अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन चौक के ऊपर से सरकार द्वारा नवीन फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण कुछ महीनों के लिए श्री अग्रसेन चौक स्थित भगवान श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा को पुनर्स्थापन करना है, और उसे अग्रसेन भवन गाँधीबाग़ के प्रांगण में विराजमान करना है।
माननीय जिल्हाधिकारी के समक्ष सुनवाई के दौरान तय किया गया कि भगवान श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा को कुछ महीनों के लिए पुनर्स्थापन कर नवीन फ्लाईओवर का काम पूर्ण किया जाएगा उसके पश्चात महामेट्रो उसी जगह पर गजरूद पर विराजित भगवान श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा स्थापित कर चौक का निर्माण कर श्री अग्रसेन मंडल को देंगा। चोक का सौन्दर्यकरण आधुनिक रूप से कर पूर्ण साज सज्जा के साथ पुनः भगवान श्री अग्रसेनजी को विराजमान किया जाएगा।
मंडल द्वारा इस अवसर पर भगवान श्री अग्रसेनजी का पंचद्रव अभिषेक व पूजा अर्चना का कार्यक्रम श्री अग्रसेन भवन गाँधीबाग़ मैं दिनांक 16 मई को। सुबह 8.30 बजे श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल की उपस्थिति मैं संम्पन होंगा। अग्र पुरोहित श्यामसुंदर पुरोहित द्वारा विधिविधान से आयोजित किया जायेगा। सभी अग्र बंधुओं से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई हैं