रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन पर युवराज चौधरी ने दी जानकारी
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_96.html?m=0
उभरते सितारे मे 'गीतांजलि'
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय रवींद्रनाथ टैगोर जी के 'गीतांजलि' पर आधारित ज्ञानवर्धक, मनोरंजन और संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रविंद्र संगीत शिक्षिका मोनिका रेमंडल और सीमा लूहा उपस्थित थीं। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र देकर किया। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, संयोजक युवराज चौधरी ने रविंद्र नाथ टैगोर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया। जिसमें उनकी चित्रकारी, मूर्ति कला, दार्शनिकता, कवि गीतकार, नाटककार और रविंद्र संगीत के जनक के रूप में उनकी ख्याति विश्व व्यापी बन गई है।
तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने स्वरचित कविता, गीतों और नृत्य से सबका मन जीत लिया। जिसमें, संपूर्णा रेमंडल ने बांग्ला में रविंद्र नाथ टैगोर जी की बहुत सुंदर कविता 'गीतांजलि' विषय पर सुनाई। कैवल्य मते, रिद्धिमा सार्वे, भाविका मते, विधि कृपलानी, खुशबू दुपारे, संपूर्णा रेमंडल और देवांशी पटनायक ने बहुत सुंदर शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। मिस्का बोदेले, अदित मिंज, समप्रीति रावलानी, धनश्री साधवानी, मुस्कान जग्यासी, जिनिशा भोजवानी, अलीशा उत्तम खोबरागड़े, दोर्फी जनबंधु, आराध्या चेलानी, जान्हवी तामगड़े, शाश्वत गजभिए, विधि कृपलानी, भव्या अरोरा, कोशिका बर्वे, सीमा लूहा ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति से सबको प्रभावित किया। आर्या संदीप भोंगाडे ने स्टैंडिंग कॉमेडी से सबको खूब हंसाया।
बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ- साथ जवाहर राव, ज्योति ज्ञानेश्वर मोडक, शिवराज बोदेले, दीपक भावे, सरिता लाकुड़कर, सुरेश मिंज, शालिनी मते, नीतू केवलरामानी, अमित रावलानी, नम्रता भोजवानी, कविता चेलानी, श्वेता स्नेह गजभिए, सरोज रोमन जनबंधु, सविता बर्वे, वैशाली मदारे, चित्रलेखा दुपारे, आशा वेदप्रकाश अरोरा और देवस्मिता पटनायक आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में कृष्णा कपूर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं, उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया