Loading...

आईएसएसएस महिला टीम ने जरूरतमंदों को दुपट्टा देकर भोजन करवाया


महाराष्ट्र महिला टीम ने भीषण गर्मी में किया सराहनीय कार्य 

नागपुर। पूरे विश्व में सिंधी समाज का एक मात्र संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन (रजिस्टर्ड) के महाराष्ट्र महिला टीम ने भीषण गर्मी में सराहनीय कार्य कर सभी को बेहद प्रभावित किया। अध्यक्ष डॉ. भागेश्वरी खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी के अनुसार शुक्रवार को महाराष्ट्र महिला टीम ने संस्थापक अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में क्वेटा कालोनी स्थित जलाराम मंदिर के प्रांगण में गर्मियों में अथक परिश्रम कर रहे रिक्शा वाले, ठेले वाले, ऑटो चलाने वालों और श्रमिकों को जो कड़ी धूप में कार्य करते है उन्हें दुपट्टे वितरित किए। 

आईएसएसएस महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी के सहयोग से सैकड़ों लोगों 700/800 लोगों को गर्मी से बचने के लिए दुप्पटे वितरित किए। सभी बेहद खुश हुए भीषण गर्मी से बचने के लिए दुपट्टे बेहद सहयोग करते हु लू से बचाव करते है, उसके बाद सभी को जलाराम मंदिर में भोजन खिलाया गया। आईएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम गर्मियों में ऐसे समाजसेवा और आदर्श कार्य कर सभी को प्रभावित करती है। 

अध्यक्ष डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी के साथ उपाध्यक्ष सपना बत्रा, रश्मि मोहनानी, गीता चावला, सिमरन खुबनानी, सचिव हर्षा चेलानी, विमला रावलानी, प्रिया जेसवानी, राधा मोहनानी, वंदना चेलानी, युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी और भारी संख्या में सदस्य सम्मिलित हुए। अध्यक्ष डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया कि हमारी टीम गर्मियों में अलग अलग स्थानों में प्याऊ और शरबत, और छाछ वितरण करेगी, समस्त महिला टीम इसके लिए सहयोग प्रदान कर रही है।
समाचार 1576615353551760398
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list