सिंधी सोशल फोरम की छात्रवृत्ति योजना
https://www.zeromilepress.com/2025/06/blog-post_21.html
नागपुर। सिंधी समाज की जानी मानी सामाजिक संस्था सिंधी सोशल फोरम ने सामाजिक कार्यों की गौरवशाली परंपरा कायम रखते हुए सिंधी समाज के मेधावी व जरूरतमंद छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने हेतू छात्रवृति योजना पिछले 14 वर्षो से निरंतर जारी है। इस छात्रवृति योजना के विषय में संस्था के अध्यक्ष मोहन मंजानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज के वे जरूरतमंद छात्र- छात्राएं जिन्होंने सन 2024-25 की 12 वी की परीक्षा में कम कम 75% अंक अथवा डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो एवं उच्च शिक्षा हेतू इंजीनियरिंग, मेडिकल अथवा फार्मास्यूटिकल डिग्री के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया हो वे ही छात्र छात्राएं यह छात्रवृति पाने के पात्र होंगे।
अधिक जानकारी देते हुए सिंधी सोशल फोरम के महासचिव अशोक माखीजानी ने बताया कि इस वर्ष भी पांच चयनित छात्र छात्राओं को प्रति वर्ष 10 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी यह छात्रवृत्ति डिग्री ख़त्म होने तक जारी रहेगी। छात्रवृत्ति योजना के संयोजक शंकर मनचंदिया ने सभी पात्र विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि 15 सितंबर 2025 तक सिंधी सोशल फोरम के कार्यालय 17, दयानंद नगर जरीपटका नागपुर में सुबह 10 से 12 बजे तक तथा सायंकाल 7 बजे से 8: 30 तक निर्धारित फार्म भरकर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष मोहन मंजानी (7887565147), अशोक माखीजानी (9822473660) , संयोजक शंकर मनचंदिया (9823048724) से संपर्क कर सकते है।
