महालक्ष्मी वृद्धाश्रम में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_105.html?m=0
नागपुर। नम्रता बहुद्देशीय सामाजिक संस्था बनवाड़ी (बेसा) स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में वृद्धाश्रम के चारो ओर भव्य वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे विविध प्रकार के 200 पेड़ लगाए गए।
इस अवसर पर प्रमुखता से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नंदनवन नगर संघ चालक संजय अजेंटिवाले, शाखा कार्यवाहक राजेश भट्टड़, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, संस्था अध्यक्ष सदानंद वासनिक, कार्याअध्यक्ष महेश पेंढारी, सचिव बबीता वासनिक, प्रमुखता से उपस्थित थे।
अपने वक्तव्य में डॉ कोटेचा ने कहा कि हर व्यक्ति ने अपने जीवन में प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाना आवश्यक है जिससे पर्यावरण को सहायता मिलेगी और जीवन स्वस्थ एवं निरोगी रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश ढोंगे, अनिल ढोंगे, अविनाश शिंगणे, किशोर डोंगरे, निलेश डफ, सोनल डफ, रितु गुप्ता, वैशाली वाघे, ज्योति बारापात्रे, बरखा तिवारी, ललीता चिटोरे, मिना दरोडे, पूजा दरोडे आदि ने अथक प्रयास किये।